क्या उल्टी आने की वजह से खराब हो रहा हैं आपका सफरनामा, इन बातों पर दें ध्यान

By: Ankur Mon, 31 Jan 2022 4:19:17

क्या उल्टी आने की वजह से खराब हो रहा हैं आपका सफरनामा, इन बातों पर दें ध्यान

छुट्टियों के दिनों में ट्रैवलिंग करना सभी पसंद करते हैं जिसमें नै जगह देखने को मिलती है। कई लोग तो लंबी ट्रिप को निकल जाते हैं और अपना सफरनामा तय करते हैं। सफरनामा तभी खुशहाल रहता हैं जब पूरी ट्रिप पर आपकी सेहत आपका साथ दें। लेकिन अक्सर देखा जाता हैं कि कई लोगों को मोशन सिकनेस की वजह से उल्टी आने की समस्या रहती हैं जो कि आपके इस सफरनामा को खराब कर सकती हैं। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपको सफ़र के दौरान ध्यान रखी जाने वाली बातों के बारे में बताने जा रहे हैं ताकि उल्टी आने से आराम पाया जा सकें और अपने ट्रिप को बिना किसी व्यवधान के पूरा किया जा सके। तो आइये जानते हैं इन टिप्स के बारे में...

bus me ulti roke,travel me ulti aana,travel tips,vomiting during travel,travel guide

अपनी पोजीशन चेंज करें

देखा गया है कि जब मोशन सिकनेस की समस्या होती है तो कुछ लोगों को लेटने से आराम मिलता है तो कुछ को खड़े होने से। लेकिन यह बात भी सही है कि ट्रैवलिंग के दौरान यह दोनों ही पोजीशन सही नहीं है डिपेंड करता है कि आप किस साधन से ट्रेवल कर रहे हैं ऐसे में यदि संभव हो तो अपनी बैठने की पोज़िशन को अदल-बदल कर देखें और जिस अवस्था में सबसे ज़्यादा आराम मिले उसका ही पालन करें।

bus me ulti roke,travel me ulti aana,travel tips,vomiting during travel,travel guide

प्रेशर प्वाइंट

आपकी कलाई पर होने वाला एक्यूप्रेशर प्वाइंट भी आपको राहत प्रदान कर सकता है। इसके लिए आपको इस प्वाइंट पर अपनी इंडेक्स, रिंग और मिडिल फिंगर रखनी है और इस प्वाइंट को दबाने की कोशिश करें। आपका एक्यू प्रेशर प्वाइंट इंडेक्स फिंगर के नीचे होना चाहिए। अब 4 से 5 सैकंड के लिए अपनी उंगलियों से प्रेशर लगाएं। आपको बाएं हाथ की कलाई पर यह करना है।

bus me ulti roke,travel me ulti aana,travel tips,vomiting during travel,travel guide

अरोमा थेरेपी

कुछ सुगंध जैसे लेवेंडर एसेंशियल ऑयल या अदरक भी आपकी मदद कर सकते हैं। अस्पतालों में मरीजों की जी घबराने की समस्या को पेपरमिंट ऑयल द्वारा दूर किया जाता है। ऐसे बहुत से ऑयल हैं जिनकी सुगंध से आप मोशन सिकनेस के लक्षणों को कम कर सकते हैं। इसलिए जब भी ट्रैवलिंग करें तो अपने साथ एक पोर्टेबल डिफ्यूजर रखें और उसमें एसेंशियल ऑयल को मिक्स कर दें और हर एक घंटे में सूंघ लें।

bus me ulti roke,travel me ulti aana,travel tips,vomiting during travel,travel guide

चैमोमाइल टी

चैमोमाइल एक हर्ब होता है जो पेट की समस्याओं को दूर करके पेट की मसल्स को रिलैक्स करता है। आप इस टी को अपने आस पास के स्टोर या किसी भी ऑनलाइन वेबसाइट से मंगवा सकते हैं। अगर आप कहीं जा रहे हैं तो आपको जाने से पहले एक बार यह चाय पी लेनी चाहिए और जाने के दौरान भी एक थरमस में इसे स्टोर करके साथ लेकर जाएं ताकि जब भी आपका मन खराब हो तो आप इसे पी सकें।

bus me ulti roke,travel me ulti aana,travel tips,vomiting during travel,travel guide

जिंजर रूट को साथ रखें

अदरक की जड़ को आप कैप्सूल, कैंडी या टैबलेट किसी भी रूप में खरीद सकते हैं और यह भी मोशन सिकनेस के लक्षणों को कम करने के लिए बहुत लाभदायक मानी जाती है। इसमें एंटी नौसिया इफेक्ट्स होते हैं जो आपका जी घबराने से रोकते हैं। अगर आप किसी प्रकार की दवाइयां लें रहे हैं या हाल ही में कोई सर्जरी करवाई है तो इसका सेवन न करें।

bus me ulti roke,travel me ulti aana,travel tips,vomiting during travel,travel guide

बर्फ का करें प्रयोग

अगर आपके लिए कोई भी रेमेडी काम नहीं कर रही है तो आपको अपने साथ कुछ आइस क्यूब रखने चाहिए और जब भी आप का मन खराब होता है या उल्टी जैसे लक्षण देखने को मिलते हैं तो आपको थोड़ी थोड़ी बर्फ चूस लेनी चाहिए। इससे आपको तुरंत राहत मिलेगी।

bus me ulti roke,travel me ulti aana,travel tips,vomiting during travel,travel guide

सौंफ रखें साथ

सब एक अच्छा डाइजेस्टिव इनवेरिएंट है इसलिए घर से निकलने से पहले सौंफ खाकर जाएं और थोड़ी सी सौंफ अपने साथ अपने वॉलेट या पर्स में रखें। जब भी आपको महसूस हो कि आपको उल्टी आने वाली है तो आप थोड़ा सा सौंफ मुंह में डाल लें। इससे आराम मिलेगा।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com